Thursday 25 July 2013

'har haal me khush raho"

Choti si jindagi hai, har baat me khush raho
 jo chehra pass nahi uski aawaj me hi khush raho
koi rutha ho tumse to uske is andaz me bhi khush raho
 jo laut k nhi aane wali un lamho ki yad me hi khush raho
Kal kisne dekha hai tum apne aaj me hi khush raho
apni khushiyon ka intezar mat karo dusro ki muskan me bhi khush raho
kyun tadapte ho har pal kisi k sath ko,kabhi kabhi apne aap me bhi khush raho
Choti si to jindagi hai, jaisi bhi ho har haal me khush raho

In Office



















Boss Says:

Office may Kaam hote hai,
Galtiyon ka sama hota hai,
Aise mausam mein hi to PERFORMANCE jawan hote hai,
Dil ki khunnas BOSS Zabaan se nahi kehte,
Ye fasana to appraisal mein bayan hota hai.

Employee’s reply:

Appraisal hote he,
Disappointment ka sama hota he,
Aise mausam mein hi to Attrition jawan hote he,
Dil ki khunnas HUM jabaan se nahi kehte,
Ye fasana to resignation se bayan hota he.

परिचय

सलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं
स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं
बँधा हूँ, स्वपन हूँ, लघु वृत हूँ मैं
नहीं तो व्योम का विस्तार हूँ मैं

समाना चाहता है, जो बीन उर में
विकल उस शुन्य की झनंकार हूँ मैं
भटकता खोजता हूँ, ज्योति तम में
सुना है ज्योति का आगार हूँ मैं

जिसे निशि खोजती तारे जलाकर
उसीका कर रहा अभिसार हूँ मैं
जनम कर मर चुका सौ बार लेकिन
अगम का पा सका क्या पार हूँ मैं

कली की पंखडीं पर ओस-कण में
रंगीले स्वपन का संसार हूँ मैं
मुझे क्या आज ही या कल झरुँ मैं
सुमन हूँ, एक लघु उपहार हूँ मैं

मधुर जीवन हुआ कुछ प्राण! जब से
लगा ढोने व्यथा का भार हूँ मैं
रुंदन अनमोल धन कवि का, इसी से
पिरोता आँसुओं का हार हूँ मैं

मुझे क्या गर्व हो अपनी विभा का
चिता का धूलिकण हूँ, क्षार हूँ मैं
पता मेरा तुझे मिट्टी कहेगी
समा जिस्में चुका सौ बार हूँ मैं

न देंखे विश्व, पर मुझको घृणा से
मनुज हूँ, सृष्टि का श्रृंगार हूँ मैं
पुजारिन, धुलि से मुझको उठा ले
तुम्हारे देवता का हार हूँ मैं

सुनुँ क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारा
स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं
कठिन निर्घोष हूँ भीषण अशनि का
प्रलय-गांडीव की टंकार हूँ मैं

दबी सी आग हूँ भीषण क्षुधा का
दलित का मौन हाहाकार हूँ मैं
सजग संसार, तू निज को सम्हाले
प्रलय का क्षुब्ध पारावार हूँ मैं

बंधा तुफान हूँ, चलना मना है
बँधी उद्याम निर्झर-धार हूँ मैं
कहूँ क्या कौन हूँ, क्या आग मेरी
बँधी है लेखनी, लाचार हूँ मैं ।।

Atal Bihari Bajpayee