Saturday 16 September 2017

आईना

आईना कुछ नहीं नज़र का धोखा हैं,
नज़र वही आता हैं जो दिल में होता हैं.
------------
आईना भला कब किसी को सच बता पाया है.
जब भी देखो दांया, तो बायां नज़र आया है.
------------
अपनी आँखों का सच भी ना कभी दिखा होता ,
ग़र ना अक्स उनका हमें आइने में दिखा होता !
------------
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
------------
घर मेरी उम्मीदों के सरहद पार तेरा है
दिल के आइने में फिर भी इंतज़ार तेरा है
------------
आईना देखते हैँ वो छुप छुप के बार-बार,
कभी जुल्फेँ बिगाङ कर कभी जुल्फेँ सँवार कर.
------------
किरआज टूट गया तो बचकर निकलते है,
कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे.
------------
दार अपना पहले बनाने की बात क़र,
फिर आइना किसी को दिखने की बात कर.
------------
आइना और दिल का एक ही फ़साना हैं,
आखिरी अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना हैं.
------------
आईने के पीछे रहकर हासिल न कुछ तुम्हे होगा,
सामने आओ आईने के हकीक़त से सामना होग।